Subscribe Us

How increase YouTube views fast?, Youtube Video पर View कैसे आते हैं

यदि आप सोचते है कि youtube पर किसी तरीके से view लाये जा सकते है तो ये आप गलत सोच रहे है। Youtube पर जब भी कोई वीडियो अपलोड होता है तो उसमे जो टाइटल लिखते है ओर वीडियो में जो हम बोलते है यदि वह टाइटल से मैच करता है तो उसमें ऑटो मेटिक स्पीक लाइन से वीडियो को एक टैग मिल जाता है और वो टैग सर्च में काम करता है अगर जो टैग वीडियो को मिला है उसमें ज्यादा ट्रैफिक आता है तो वीडियो का वायरल का मौका रहता है ओर हमारा वीडियो सर्च में रैंक करता है। 


इसी प्रकार कुछ ट्रिक में बता रहा हूँ जिनसे वीडियो पर view लाये जा सकते है -
  1. Video का टाइटल ऐसा लिखे जो सर्च में रैंक करता हो, इसके लिए पहले से गूगल ट्रेड पर टाइटल की रैंक सर्च कर ले।
  2. ध्यान रखने की बात यह है कि वीडियो का thumbnail हमे ऐसा बनाए की देखने वाला उसे देखते ही वीडियो को देखने के उसके मन मे जिघ्यशा उतप्पन हो जाये।
  3. शुरुआत में हमे वीडियो में कुछ ऐसा बोलना की viewer वीडियो को स्किप न करे और पूरा देखे।
  4. Video में आवाज एकदम साफ होनी चाहिए और जो हम बोल रहे है वह सरल और आसानी से समझ मे आ जाये ऐसा बोलना चाहिए।
  5. सबसे जरूरी है कि यदि हम वीडियो में चेहरा दिखा रहे है तो हमारी नजर कैमरा पर होनी चाहिए और बैकग्राउंड अच्छा होना जरूरी है।
  6. जो title हमने वीडियो में लिखा है उसको बार बार वीडियो में बोल कर बताना है जिससे कि वीडियो को एक tag मिल सके ।
  7. कोई भी वीडियो बनाने से पहले जो हम सीखा रहे है उसकी कम से कम से 5 बार प्रयास कर ले ताकि अच्छे से वीडियो बना सके।

Post a Comment

2 Comments