Subscribe Us

वैष्‍णों देवी से भैरो घाटी तक रोप वे सेवा शुरू, 3 घंटे का सफर सिर्फ 3 मिनट में आने-जाने का किराया मात्र 100 रूपए

3 घंटे का सफर सिर्फ 3 मिनट में, किराया मात्र 100 रूपए
नई दिल्‍ली - अब माता वैष्‍णों देवी के दर्शन के बाद भैरो जी के दर्शन करना पहले से आसान हो गया है। मां वैष्‍णों की पवित्र गुफा से भैरो जी के मंदिर तक सिर्फ 3 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दरसअल माता वैष्‍णों देवी के भवन से भैरों मंदिर तक यात्री रोप-वे का उद्घाटन हो चुका ह। इसका किराया भी न्‍यूनतम रखा गया है


इतना होगा रोपवे का किराया

अगर आप वैष्‍णों देवी दरबार से भैरों नाथ की यात्रा रोपवे से करते है तो आपको सिर्फ 100 रूपए चुकाने होंगे, यह किराया दोनों तरफ हो इसमें प्रति एक घंटे में आठ सौ यात्रियों को भवन से भैरों मंदिर तक ले जाने की क्षमता होगी, एक बार में 42 यात्री जा सकेंगे। जहां पहले पैदल जाने पर तीन घंटे का समय लगता था और घोड पर जाने से प्रति व्‍यक्ति 300 से 500 रूपए चुकाने पडते थे


75 करोड की लागत 


यह योजना 75 करोड की लागत से चार साल में पूरी हुई है, इसे स्विट्जरलेंड की गर्वनमेंट ऑफ एजी और दामोदर रोपवे के विशेषज्ञों और इंजीनियरों ने पूरा किया है

Post a Comment

1 Comments