Subscribe Us

Windows 10 क्‍या है और यह Windows 7 से बेहतर क्‍यों है

Windows 10 क्‍या है और यह Windows 7 से बेहतर क्‍यों है

क्‍या आप जानते है कि ये Windows 10 क्‍या है इसका आसान सा जवाब है कि ये एक वर्जन हाेता है Windows ऑपरिेटिंग सिस्‍टम का जो कि अभी बहुत ही नया वर्जन है और इसमें बहुत से यूनिक फीचर्स है जिन्‍हें की पहले के वर्जन में वो उपलब्‍ध नहीं थे। माइक्रोसाफ्ट ने समय-समय पर कई विंडोज के वर्जन को लांंचकिये है जिसमे कि विंडोज 98, 2000, विंडोज एक्‍सपी, विस्‍टा, 7, 8, 8.1 और अभी विंडोज 10 माइक्रोसाफ्ट ने अपने हर नए विंडोज में पहले वाले विंडोज से बेहतर फीचर देने की कोशिश की ताकि वो लोगों में ज्‍यादा लोकप्रिय हो सके। विंडोज 10 क्‍या है विंडोज 10 एक आपॅरेटिंग सिस्‍टम है जिस माइक्रोसाफ्ट ने 30 सितम्‍बर, 2014 को लांच किया गया था और अक्‍टूबर में यह बाजार में आया था जिन कम्‍प्‍यूटर या लेपटेप में अगर पहले से विंडोज 7 या 8 था उन्‍हें विंडोज 10 का नया संस्‍करण फ्री में उपलब्‍ध करया जा रहा था यह अब तक के सभी ऑपरेटिंग सिस्‍टम में सबसे बेहतरीन यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्‍टम है इस वर्जन में कम्‍पनी ने विडोज 8 या उससे पहली में हुई सारी ग‍लतियों को सुधारा है और इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किये है माइक्रोसाफ्ट ने यह दावा भी किया था कि विंडोज 10 को 14 मिलयन लोगों ने इस्‍टाल किया था विंडोज 10 ने दुनियाभर में तेजी से अपनी पकड बनाई और लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुआ कम्‍पनी ने इसके लॉचिंग को बहुत ही शानदार तरीके से की थी और हर जगह इसका प्रचार किया था कम्‍पनी का यह दावा था कि विंडोज 10 लोगों के लिए कम्‍प्‍यूटर के इस्‍तेमाल में नई क्रांति लायेगा, इसके प्रचार के लिए कम्‍पनी ने कई जगह पर समारोह आयोजित किये थे और इस नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम की खासियत के बारे में बताया था।

विंडोज 10 के प्रकार

1. विंडोज 10 होम

इसे आम यूजर के लिए बनाया गया था जो की इस अपने यूज के लिए काम में ले सकते थे इसमें माइक्रोसाफ्ट ने कई एप्‍स और अपने ब्राउजर डाले थे।

2. विंडोज 10 माेबाइल

इसे कम्‍पनी ने मोबाइ फोन के लिए बनाया गया था जो कि छोटी स्‍क्रीन के लिए एक शानदार ऑपरेटिंग सिस्‍टम था इसमें माइक्रोसाफ्ट ने कई युूनिवर्सल एप्‍स और एम.एस. ऑफिस नया टच एडिशन दिया था।

3. विंडोज 10 इंटरप्राइजे

इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम को मंझले और बडे संगठन के लिए बनाया गया था

4. विंडोज 10 मोबाइल इंटरप्राजेज

जो लोग मोबाइल पर बिजनस करते है यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम उन लोगों के लिए था।

5. विंडोज 10 लोट कोर

एटीएम मशीनों, रोबाटिक्‍स, गैजेट और कम कीमत वाली डिवाइस आदि के लिए इसे तैयार किया गया था।

6. विंडोज 10 इज्‍युकेशन

इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम को स्‍कूल, कॉलेज, स्‍टाफ, टीचर, स्‍टूडेंट आदि के लिए तैयार किया गया था।

7. विंडोज 10 प्रो

छोटे बिजनस वाले लोगों के लिए जो कि कम्‍प्‍यूटर, लेपेटॉ, टेबलेट आदि पर काम करते है उनके लिए बनाया गया था। विंडोज 10 विंडोज 7 से बेहतर क्‍यों है वैसे देखा जाये तो विंडोज 10 बहुत ही ज्‍यादा बेहतर होता है विंडोज 7 की तुलना में लेकिन इसके विषय में पूरी जानकारी प्राप्‍त करने लिए आपको आगे पढना होग

विंडाेज 10 का उपयोग क्‍यों जरूरी है

1. गेमिंग की क्‍वालिटी बहुत से गेम्‍स

ऐसे है जो विडोज 7 में आसनी से चल जाते है लेकिन अभी जो नए लेटेस्‍ट गेम्‍स लांच हो रहे है वे इस विंडोज की मांग करते है इसलिए अगर आपको नए-नए गेम खेलना बहुत पंसद है तो विंडोज 10 आपके लिए बहुत बेस्‍ट आप्‍शन है।

2. हार्डवेयर की क्‍वालिटी

अगर आपके पीसी में ला हार्डवेयर है तो आप विंडोज 7 को यूज कर सकते है लेकिन अगर आपके पीसी में बहुत अच्‍छा हार्डयेवर लगा है और उसकी रैम और प्रोसेसर भी बहुत अच्‍छा ही तो आपको विंडोज 10 यूज करना चाहिए क्‍योंकि यह हाई लेवल हार्डवेयर पर बहुत अच्‍छा रन होता है और इसकी स्‍पीड और रेस्‍पोंस बहुत अच्‍छा है।

3. बेहतरीन

जैसा की आपको पता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस नए वर्जन में पुराने सभी विंडोज की कमियों को हटाकर इसमें नए फीचर दिए है इसलिए अगर आप भी कुछ नया और बेहतरीन अनुभव करना चाहते है तो विंडोज 10 आपके लिए ही बेस्‍ट आप्‍शन है और इस मामले में यह विंडोज 7 से काफी बेहतर भी है।

4. बेहतरीन र्स्‍टा मीनू

लोगो ने विंडोज 8 और 8.1 में स्‍टार्ट मेनू को काफी मिस गया था और इसी की बदौलत कम्‍पनी ने विंडोज 10 में विंडोज 7 की तरह स्‍टार्ट मेू को वापिस लाया है इसी के साथ इसमें विंडोज 8 की तरह लाइव टाइल्‍स को भी जगह दी गई है जो कि विंडोज 7 में नहीं था यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इन टाइल्‍स को कस्‍टमाइज कर सकता है।

5. नए एप्‍स का समावेश

कम्‍पनी ने विंडोज 10 में कई नए एप्‍स को शामिल किया है जो कि यूजर को एक बेहतरीन अनुभव देते है और उनके काम को आसान बनाते है कम्‍पनी ने कई यूनिवर्सल एप्‍स को भी विंडोज 10 में द रखे है जो कि विंडोज 7 में नहीं थे।

6. मल्‍टीप्‍ल डेस्‍क्‍टॉप

विंडोज 10 में कम्‍पनी ने यूजर के लिए मल्‍टीपल डेस्‍टॉप की सुविधा दी है इसमें यूजर चाहे तो एक डेस्‍कटॉप पर अपने एप्‍स रखे और दूसरे डेस्‍कटाूप पर काम करे, यह सुविधा विंडोज 7 में नहीं थी इस विंडोज में यूजर एप्‍स को अपनी मर्जी से अरेंज कर सकता है।

7. नया एज ब्राउजर

कम्‍पनी ने विंडोज 10 में अपना खुद का नया बएज ब्राउजर शामिल किया है जो कि 'राइट ऑन वेब' के फीचर से लैस है जिसके जरिये यूजर सीधे वेब पेज पर ही किसी भी लेख को अपने जरूरत के हिसाब से एडिट, हाईलाईट और कस्‍टमाईज करके सेव कर सकता है इस ब्राउजर में ऐसे कई फीचर है जो कि किसी ब्राउजर में नहीं है ज‍बकि विंडोज 7 में यह ब्राउजर नहीं है।

8. नया कमाण्‍ड प्रमोट

विंडोज 10 में नया कमांड प्राम्‍ट दिया गया है जिसमें यूजर को कस्‍टमाइजेशन की सुविधा दी गई है नया कमांड प्राम्‍ट प्रोग्रामर के लिए काफी अच्‍छा है इसमें टेक्‍स्‍ट सलेक्‍शन, हाई रेजोल्‍यूशन, वर्ड रैप, पॉवर शैल जैसी सुविधा दी गई है।

9. इनबिल्‍ट बेस्‍ट एप्‍स

विंडोज 10 में कम्‍पनी ने कैलेण्‍डर, मैप्‍स, फोटोज, म्‍यूजिक, टीवी, वन ड्राइव जैसे कई महत्‍वपूर्ण एप्‍लीकेशन दिए है जो कि यूजर को कम्‍प्‍यूटर पर मोबाइल का अनुभव देते है इन एप्‍लीकेशन की मदद से यूजर मोबाइल का काम भी अपने कम्‍प्‍यूटर पर कर सकता है।


Post a Comment

0 Comments