18 वर्ष से अधिक के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन-बिना रजिस्टर किए नहीं आएगा नंबर Covid Vaccine Registration Online Process
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सिनेशन का यह तीसरा चरण होगा,इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी तैयार की है जिसमें 18 से 44 वर्ष के बीच के युवा बिना रजिस्ट्रेषन के वैक्सनी नहीं लगवा पाएंगे, रजिस्ट्रेशन अावश्यक होगा।
बता दे कि देश में फिलहाल तीन तरह की वैक्सीन covid-19 vaccine लगाई जा रही है कोवैक्सीन, कोविशिल्ड व स्पूतनिक, यह जरूरी है कि जिस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है नंबर आने पर दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगवानी होगी।
वैक्सीन के लिए आपका नंबर कैसे आएगा covid 19 registration 18+
1 मई से 18 वर्ष covid 19 registration 18+ से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन होना है इसके लिए भी कोविन वेब पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है इसके लिए कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
ये रहा पूरा प्रोसेस
कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा।
यहां पर आपको अपना माेबइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा ।
आपके मोबाइल नंबर प ओटीपी का मैसेज आएगा इसे यह डालना होगा ।
यह पर रजिस्टर मेंबर पर क्लिक करना है यह हम चार मेंबर जोड सकते है।
फिर हमे यह अपना एक आईडी नंबर डालना है जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट,पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड व वोटरकार्ड इसमें से कोई भी एक आईडी चुन सकते है
फिर अपना आईडी नंबर, नाम जैसे की आईडी पर है लिंग चयन करने के बाद अपनी जन्म वर्ष डाल कर एड पर क्लिक करना है।
फिर हमे शूडयूल पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे शूडयूल नव पर क्लिक करना है।
यह पर दो ऑप्शन है एक तो हम अपने एरिया पिन कोड से सेंटर का पता कर सकते है और दूसरा हम अपने राज्य में जिला सलेक्ट करके पता कर सकते है जिस दिन खाली हो उस दिन को चुन सकते है।
कोविड सेंटर पर हमें खाना खाकर जाना है खाली पेट नहीं जाना है समय से 30 मिनट पहले जाना है।
1 Comments
abhi to bina regration ke bhi number aa jyga kya
ReplyDelete