हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट : बनवाना बहुत सारे राज्यों के लिए अनिवार्य हो गया है। 1 अक्टूबर, 2020 से नए नियम लागु किये गए है, जिनके चलते आपको हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है, यदि आपके पास दुपहिया या चार पहिया वाहन है, तो आप इसके लिए एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप HSRP नहीं लगवाते है तो आपका 10,000 रूपये तक का चालान भी कट सकता है।
HSRP Number Plate क्या है
यह एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट है इसकी बनावट में एल्युमिनियम का उपयोग किया गया है, जो इसकी मजबूती को बढाता है। यह नंबर प्लेट चार पहिये वाहन तथा दो पहिये वाहन के लिए लगायी जाएगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में आपको कुल दिन तीन प्लेट मिलेंगी जिनमें आपको एक आगे की साइड के लिए एक पीछे की साइड के लिए तथा एक स्टीकर के रूप में मिलेगी जो आपको अपने वाहन पीछे वाले सीसे पर लगायी जाएगी। मुख्य नंबर प्लेट एल्युमिनियम धातु की बनी होती है, जिसमें एक होलोग्राफ का निसान बना होता है। इस पर एक चक्र का निसान होता है, यह होलोग्राफ स्टीकर के रूप में होता है, जिस पर वाहन के चेसिस नंबर तथा इंजर नंबर लिखे होते है।
High Security Number Plate Online Apply Rajasthan :-
Apply click here go to Website
Godawari Techno Solution Private Limited
HSRP Number Plate Online Apply कैसे करे
इस होलोग्राफ को जल्दी से मिटाया नहीं जा सकता है इस नंबर प्लेट पर सात अंकों का यूनिक लेजर कोड भी लिखा होता है। यह लेजर कोड प्रत्येक वाहन के लिए अलग-अलग होता है, इस नंबर प्लेट पर आपका पंजीयन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है। जिसको मिटाया नहीं जा सकता है, यह रजिस्ट्रेशन नंबर किसी पेंट या स्टीकर से नहीं लिखा जाता है बल्कि प्रेशर मशीन से लिखा जाता है इसकी लिखावतट उभरी हुयी दिखाई देती है। इस High Security Number Plate को लगाने के लिए विशेष प्रकार की पिन लगायी जाती है, जो एक एक तरफ से लगाने पर दोनों तरफ से लॉक हो जाती है। इस प्लेट को खोलकर बदलना बहुत मुश्किल है।
HSRP Number Plate के फायदे क्या है
- सबसे बडी बात तो यह है कि यह नंबर प्लेट होने पर आपका चालान नहीं कटेगा।
- आपका वाहन यदि चोरी हो जाता है तो चोर आपकी गाडी की नंबर प्लेट नहीं बदल सकता।
- यह अन्य प्लेट की तुलना में अधिक सुरक्षित और मजबूती प्रदान करती है।
- इस प्लेट पर आपकी गाडी के चेसिस नं. तथा इंजन नं. इंगित रहते है।
- इस नंबर प्लेट पर सात अंकों का यूनिक लेजर कोड भी लिखा होता है जिसे मिटाना बहुत मुश्किल है।
- यह आपके वाहन की सुरक्षा की द्दष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
आपके सवाल व उनके जवाब इस प्रकार है :-
1. क्या वेबसाइट रियल है फेक तो नहीं है
:- बेवसाइट रियल है ये किसी भी प्रकार से फेक नहीं है
2. ऑर्डर करने के कितने दिन बाद नम्बर मिलती है
:- कम से कम 30 दिन व अधिकतम 60 दिन
3. क्या आरसी में जो मोबाइल नंबर व पता है उसी पते पर नंबर प्लेट ऑर्डर कर सकते है या बदल भी सकते है
:- आप कोई भी मोबाइल नंबर व पते पर ऑर्डर कर सकते है
आपको अगर कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट कर सकते है या कंपनी के हेल्पलाईन नंबर पर बात सकते है
1 Comments
Sir sit nay chal Ray
ReplyDelete