Subscribe Us

बिना माउस के व बिना माउस को हाथ लगाए कम्‍प्‍यूटर काम को आसान बनाये, जानिए कैसे और क्‍या शॉर्टकट की है

    

बिना माउस के कम्‍प्‍यूटर कैसे चालये, Bina Mouse ke Computer Kaise Chalaye

कई बार छोटे-छोटे काम के लिए हम माउस पर निर्भर रहते है। यह सही भी ह कि माउस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है, लेकिन हम की-बोर्ड के जरिए भी फटाफट काम कर सकते है। इसके लिए आपको शार्टकट का पता होना चाहिए, जो चलिए कुछ जरूरी की-बोर्ड शार्टकट बटन



Shortcut keys without using mouse

Ctrl+W या Ctrl+F4  

अगर आपके सिस्‍टम के ब्राउजर में कई सारे टैब खुले हुए है और आप किसी एक टैब को तुरंत बंद करना चाहते है तो इसका इस्‍तेमाल कर सकते है।

Ctrl+Shift+W  

अगर आप चाहते है कि सारे टैब एक साथ बंद हो जाएं तो इसके लिए इस की शॉटकट की का उपयोग करें।

Ctrl+Shift+T   

अगर दोबारा उस टैब को ओपेन करना चाहते है तो इस शॉटकट की यूज करें।

Windows Logo + L 

कम्‍प्‍यूटर लॉगऑफ करने केे लिए - यदि आप कम्‍प्‍यूटर को बंद करना चाहते है तो इसका इस्‍तेमाल कर सकते है अगर आप वर्तमान खुली हुई विंडो को बंद करना चाहते है तो इसका Alt+F4 भी उपयोग कर सकते है। 

ESC

किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के लिए इसकेप कर सकते है, जैसे अगर आप फेसबुक पर किसी फोटो देख रहे है और इससे बाहर आना चाहते है तो इसकेप बटन को दबाएं या किसी भी डायलोग बाॅक्‍स को हटाने के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते है।

 

फंक्शन की के क्‍या है और इसके क्‍या उपयोग है :- 

Function keys on keyboard uses

 F1

 किसी भी सहायता के लिए इस की का उपयोग किया जाता है 

 F2

किसी भी फाईल नाम या  रीनेम करने के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है 

 F3

 सर्च कमांड ओपन करने लिए इस्‍तेमाल किया जाता है 

 F4

किसी भी ओपन प्रोग्राम या करंट विंडों को बंद करने के लिए और पीसी को बंद करने के लिए  

 F5

 कम्‍प्‍यूटर को रिफ्रेेश करने के लिए 

 F6

 वेबसाइट पते पर जाने के लिए बाउजर में  

 F7

 बूट करने के लिए  

 F8

 सेफ मोड में कम्‍प्‍यूटर चालू करने के लिए  

 F9

बूट करने के लिए  

 F10

बूट करने के लिए  

 F11

फुल स्‍क्रीन करने के लिए  

 F12

 फाईल को सेव एस करने के लिए 


How to use keyboard without mouse

Alt+Space

 इस कमांड के माध्‍यम से मिनीमाईज, मैक्‍सीमाइज, रिस्‍टोर, बंद जैसे कार्य करने के लिये 

Shift+Del

 शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी परमानेंटली डिलीट की जा सकती है 

Ctrl+Shift+Space

इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्‍कबार सीधा खोला जा सकता है 

Shift+Right Arrow Key

 इस कमांड से कंटेट सलेक्‍ट किया जा सकता है 

Window+L

 इसके जरिए कॅम्‍प्‍यूटर को लॉक करने के लिए किया जाता है 

Window+E

 माय कॅम्‍प्‍यूटर एक्‍स्‍प्‍लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है                             


Most used shortcut keys in computer

Alt + Enter

किसी ऑब्‍जेक्‍ट की प्रॉपटीज देखने के लिए पहले एरो बटन से ऑब्‍जेक्‍ट चुने और फिर इस की का इस्‍तेमाल करें 

Ctrl + or Ctrl -

एम.एस. वर्ड्स में फान्‍ट की साइज को छोटा या बडा करने के लिए

Alt + Tab

कॅम्‍प्‍यूटर में ओपन एक विंडो से दूसरे विंडो मे जाने के लिए इस बटन का उपयोग किया जाता है।

Alt + Spacebar

अगर आप काम कर रहे किसी भी एक्टिव विंडो के मेन्‍यू में जाना चाहते है तो इस की का उपयोग कर सकते है ।

Window + R

विंडो के साथ आर दबाने से रन कमांड खुल जाती है।

Shift + Tab

जिस तरह टैब दबाकर आगे बडा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ टैब दबाने से पीछे जा सकते है           

Ctrl + Alt + Delete

ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्‍टार्ट, लॉगऑफ, शटडाउन, स्‍लीप और टास्‍कबार आदि कार्य किये जा सकते है।

Prt Scr Sys Rq

इस कमाण्‍ड के द्वारा हमारे कॅम्‍प्‍यूटर की स्‍क्रीन कॉपी की जा सकती है।

Calc

कैलकुलेटर ओपन करने के लिए।

MS-Paint

 पेंट ब्रश ओपन करने के लिए

Notepad

नोटपेड ओपन करने के लिए।

Winword

एम.एस. वर्ड्स खोलने के लिए

Post a Comment

4 Comments

  1. keyboard ke kuch button kam nhi kr rhe h or mouse bhi kharab kya kru

    ReplyDelete
  2. mouse ka button kaise change kare right to left

    ReplyDelete
  3. dear sir help me kese kare sir koi video dal do . plese sir reply me

    ReplyDelete
  4. dear sir help me kese kare sir koi video dal do . plese sir reply me

    ReplyDelete