Youtube पर एक दिन मे 1000 subscriber ओर 4000 घंटे कैसे पूरा करे
यदि आपने अभी नया youtube चैनल बनाया है तो आपको अपने चैनल पर जल्दी से जल्दी watch time ओर subscriber को पूरा करना चाहते है इसके लिए कुछ tricks बताने जा रहा हूँ।
- जब भी आप कोई नया वीडियो बनाये तो उसका title, tag, serach key words को अच्छे से लिखे।
- यदि आप एक दिन में 4000 घंटे पूरा करने चाहते है तो video ऐसे टॉपिक पर बनाये जो वायरल चल रहा हो।
- वीडियो का thumbnail ऐसा बनाये की देखने वाले के मन मे जिज्ञाषा उत्पन्न हो जाए ओर वो वीडियो पर click करे।
- Thumbnail में जो भी title लिखे वो वीडियो में कई बार रिपीट होना चाहिए ।
- Video के शुरुआत में कुछ ऐसा बोले की देखना वाला सुनने के लिए बेचैन हो जाये और पूरा video देख कर ही जाए।
- Video को कही पर भी शेयर न करे ऐसा करने से यूट्यूब रिपोर्ट पर असर होता है।
- आप अपने वीडियो को खुद न देखे, view धीरे धीरे अपने आप आने दे।
Youtube Thumbnail कैसे बनाये
यदि आपको ओर कुछ पूछना चाहते है तो comments कर सकते है।
1 Comments
ek din m bahut muskil h but viral hone pr ho sakta hai
ReplyDelete