Subscribe Us

IAS इंटरव्‍यू में पूछे गये अजीब सवाल और उनके संभावित जवाब

आईएएस में पूछे गये जो सवाल जो निम्‍न है :-

  1. राम और श्‍याम जुडवा भाई है, दोनों का जन्‍म मई में हुआ है लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
  2. जवाब : मई उनके शहर का नाम है जहां दोनों का जन्‍म हुआ है।
  3. कैसे एक कच्‍चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नहीं?
  4. जवाब : फर्श अंडे से ज्‍यादा मजबूत होता है, नहीं टूटेगा।
  5. क्‍या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?
  6. जवाब : मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।
  7. एक बिल्‍ली के तीन बच्‍चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था मां का नाम क्‍या था।
  8. जवाब : क्‍या ही मां का नाम है।
  9. अगर मैं तुम्‍हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्‍या करोंगे?
  10. जवाब : शायद आप सिलेक्‍ट हो जाएं क्‍योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्‍स नहीं मिल सकता।
  11. जैम्‍स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्‍लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है कैसे?
  12. जवाब : क्‍याेंकि प्‍लेन उस समय रनवे पर ही था।
  13. नाग पंचमी का अपोजिट क्‍या होगा?
  14. जवाब : नांग डू नॉट पंच मी।
  15. एक अदामी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
  16. जवाब : क्‍योंकि, वो रात को सोता है।
  17. भगवान राम ने पहली दीवाली कहाॅ मनाई थी?
  18. जवाब : दीवाली के उत्‍सव को राम के बाद शुरू किया गया है, इसलिए भगवान राम ने दीवाली बिल्‍कुल नहीं मनाई।
  19. यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड है, तो 4 और 5 क्‍या होंगे?
  20. जवाब : 4 और 5 हमेशा 9 होते है।
  21. आप नाश्‍ते में कभी भी क्‍या नहीं खा सकते है?
  22. जवाब : डिनर।
  23. क्‍या आप नाम ने लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते है?
  24. जवाब : कल, आज और कल।
  25. अगर आप नीले समंदर में लाल पत्‍थर डालते है, तो क्‍या होगा?
  26. जवाब : पत्‍थर गीला होगा और डूब जाएगा।
  27. एक हत्‍यारोपी को मौत की सजा सुनाई गई, उसे तीन कमरे दिखाये गये, पहला कमरे में आग थी, दूसरे कमरे में हत्‍यारे थे और तीसरे मे कमरे में बाघ है जो तीन साल से भूखे है हत्‍यारे को कौन से कमरे में जाना चाहिए?
  28. जवाब : कमरा नंबर तीन, क्‍योंकि तीन साल से भूखे बाघ अब तक मर चुके होंगे।

Post a Comment

1 Comments